नई दिल्ली, 10 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल-9 में कल खेले गए पहले मुक़ाबले में राइजिंग पुणे सुपरजेंट्स ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज़ किया। पुणे की तरफ से रहाणे ने नाबाद 66 रन बनाये।
2. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र से बाहर आईपीएल मैच करवाने को लेकर कहा कि महाराष्ट्र पानी और पैसे में से किसी एक को चुने, वही राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि वह राज्य को प्राथमिकता देंगे चाहे आईपीएल बाहर ही क्यों न चले जाये।
3. आईपीएल-9 में आज दूसरा मुक़ाबला कोलकाता नाईटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच कोलकाता में रात 8 बजे से खेला जायेगा। दिल्ली की कप्तानी इस बार ज़हीर खान करेंगे वहीं कोलकाता की कमान गौतम गम्भीर के हाथ में होगी।
4. हॉक्स बे कप में कल खेले गए क्लासीफिकेशन मैच में भारतीय महिला टीम ने कनाडा को 1-0 से हराया।
5. मलेशिया ओपन में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत की साइना नेहवाल सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ यिंग से 19-21, 13-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।