नई दिल्ली, 07 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. ऑस्टेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 263/3 का स्कोर बनाते हुए श्रीलंका को 85 रन से हराया, ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने (145) की नाबाद पारी खेली।
2. भारत दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड ने अपनी टेस्ट टीम की घोषणा की, टीम में जिमी निशाम की वापसी हुई है, जबकि बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल को बरकार रखा गया है। न्यूज़ीलैंड टीम भारत में तीन टेस्ट और पञ्च एकदिवसीय मैच खेलेगी।
3. दिलीप ट्रॉफी में खेले जा रहे इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच मुक़ाबले के तीसरे दिन इंडिया ग्रीन की पहली पारी 237 रन पर सिमटी, जवाब में इंडिया ब्लू ने दिन का खेल खत्म होने तक 470 रन की बढ़त लेते हुए दूसरी पारी में 85/0 रन बना लिए थे।
4. रियो पैराओलिंपिक की शुरुआत आज से हो रही है, 12 दिनों तक चलने वाले इस खेल में भारतीय दल के 17 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
5. भारतीय कुश्ती संग ने दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के नाम को पद्म भूषण पुरस्कार के लिए भेजा है।
6. यूएस ओपन में ब्रिटेन के एंडी मरे ने बुल्गारिया के दिमित्रोव को 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वहीं महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल में यारोस्लावा को 6-2, 6-3 से हराकर सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।