नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईसीसी की ताज़ा जारी एकदिवसीय रैंकिंग के अनुसार भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली दूसरे स्थान पर बरक़रार है, जबकि रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ सातवे और शिखर धवन आठवे स्थान पर कायम है
2. टीमो की एकदिवसीय रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम अपने अब तक के सबसे ख़राब दौर के साथ नोवें स्थान पर पहुँच गयी है, जिससे उसके लिए 2019 वर्ल्डकप के लिए सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है।
3. दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले के दूसरे दिन इंडिया ब्लू ने अपनी पारी पहली पारी 707 रन पर समाप्त की। दूसरे दिन पुजारा (166) और शेल्डन जैक्सन ने (105) की शानदार पारी खेली।
4. अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल वर्ग में ब्रिटेन के मे एंडी मरे ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, वहीं महिला एकल में अमेरिका की वीनस विलियम्स को चेक गणराज्य की केरोलिना प्लीसकोवा ने 4-6, 6-4, 7-6 (3) से हराया।
5. अमेरिकी ओपन के मिश्रित युगल मुकाबलों में रोहन बोपन्ना और गेब्रिएला को कोलम्बिया के रोबर्ट फाराह और जर्मनी की एना लेना ग्रोएनफील्ड ने 58 मिनट में 6-1, 2-6, 10-8 से हराया। वहीं महिला युगल में सानिया और उनकी जोड़ीदार बारबोरा क्रेजीकोवा ने अमेरिका की निकोल गिब्स और जापान की नाओ हिबिनो को तीसरे दौर के मुकाबले में 6-4,7-5 से हराया।