नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (विश्वास/वीएनआई)
1. आईसीसी की ताज़ा जारी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 38 वें स्थान पर, विकेट कीपर बल्लेबाज़ साहा 56 वें स्थान, जबकि चेतेस्वर पुजारा 15 वें स्थान पर पहुँच गए है। भारत की तरफ से शीर्ष स्थान पर अजिंक्य रहाणे ११ वे पायदान पर है। वहीँ गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर 26 वें और शमी 23 वें स्थान पर पहुँच गए है।
2. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच आज अबुधाबी में खेला जायेगा।
3. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच आज डरबन में खेला जायेगा।
4. इस माह के अंत में सिंगापुर में होने वाले महिला हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल 18 सदस्य टीम की घोषणा की गई, टीम की कमान वंदना कटारिया को सौंपी गई। टूर्नामेंट 29 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक खेला जायेगा।
5. रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर लगा डोपिंग प्रतिबंध स्पोर्ट्स की कोर्ट सीएएस ने दो साल से घटाकर 15 महीने तक कर दिया गया है।
6. इंडियन सुपरलीग के तीसरे सत्र में कल खेले गए मुक़ाबले में नार्थ-ईस्ट यूनाइटेड ने एफसी गोवा को 2-0 से हरा दिया।