नई दिल्ली, 04 जनवरी, (वीएनआई)
1. सैफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को २-१ से हराकर सातवी बार ख़िताब जीता, भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री और जेजे ने गोल दागे।
2. सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने नितीश राणे (97) की बदौलत आंध्र को 111 रन से हराया, वंही एक अन्य मुकाबले में यूपी ने ओडिसा को 32 रन से हराया, जबकि एक अन्य मुकाबले में हरभजन (3-8) की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत पंजाब ने जम्मू & कश्मीर को 8 विकेट से हराया।
3. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने 201/6 रन बनाये।
4. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 629/6 रन पर घोषित की, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 141/2 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के स्टोक्स ने दूसरा सबसे टेस्ट दोहरा शतक लगाते हुए 258 रन बनाये, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने (150) शतक लगाया।
5. प्रीमियर बैडमिंटन लीग में कल खेले गए मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स ने बेंगलुरु हॉटगन्स को 3-2 से हराया।