नई दिल्ली, 04 मार्च, (वीएनआई)
1. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ और उपकप्तान विराट कोहली को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड पर्यटन का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया ।
2. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है की आईसीसी अध्यक्ष पद से मुस्तफा कमाल द्वारा स्तीफा देने के बाद बीसीसीआई और बीसीबी के रिश्तो पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ उन्होंने कहा जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
3. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलु टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे, हालाँकि गेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की तरफ से खलेंगे।
4. पाकिस्तान के स्पिनर और दूसरा के महारथी सईद अजमल को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है, प्रतिबंध के बाद अजमल बांग्लादेश दौरे से टीम में वापसी कर रहे है, इस दौरे पर पाकिस्तान तीन एकदिवसीय, एकमात्र टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी।
5. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सहारा इंडिया से प्रयोजक का अपना करार ख़त्म कर दिया है, बीसीबी ने सहारा से चार साल के लिए अनुबंध किया था, लेकिन तय समय से 15 महीने पहले ही करार को ख़त्म कर दिया गया है।
6. मलेशिया ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार और वर्ल्ड न० 1 खिलाडी साइना नेहवाल ने कल खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सुन यू को 21-11, 18-21, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
7. मियामी ओपन में सेरेना विलियम ने सेमीफाइनल मुकाबले में सिमोना हालेप को 6-2, 4-6, 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।