नई दिल्ली, 16 जनवरी, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, भारत की तरफ से रोहित शर्मा को शतकीय पारी (124) के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
2. मैच के बाद भारतीय कप्तान धोनी ने गेंदबाज़ो पर भड़कते हुए कहा कि हमारी गेंदबाज़ी को देखते हुए लगता है हमे 330 से अधिक रन बनाने होंगे, हमारे गेंदबाज़ो के लिए 300 रन काफी नहीं है।
3. सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेले जा रहे आखिरी दौर के मुकाबले में कल दिल्ली की टीम उन्मुक्त के शतक (103) के बावजूद गुजरात से 8 विकेट से हार गई, जबकि ने मुकाबले में मुंबई ने केरल को 6 विकेट से हराया। एक दूसरे मुकाबले में बड़ौदा ने विदर्भ को 6 विकेट से हराया।
4. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 313 रन पर समाप्त हुई, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 238/5 रन बना लिए थे।
5. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 16 रन से हराया।
6. सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने कैरोलिना और क्रिस्टीना की जोड़ी को 1-6, 7-5, 10-5 से हराकर महिला युगल का ख़िताब जीता। सानिया-मार्टिना की यह लगातार 30 वीं जीत है।