शिखर धवन थे आज शिखर पर

By Shobhna Jain | Posted on 11th Mar 2015 | खेल
altimg
मेलबर्न 22 फरवरी (वीएनआई) शिखर धवन का बल्ला आज बल्ले बल्ले के मूड मे था, आइसीसी क्रिकेट विश्व कप भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धुंआधार १३७ रन की शानदार पारी, अभी तक किसी भी भारतीय ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में शतक नही लगाया था, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में शतक लगाने के साथ ही धवन पहले ऐसे भारतीय बन गए साथ ही उन्होने विश्व कप मे अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड कायम किया, शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ अब तक हुए कुल मैचों मे सांतवा शतक जड़ा, वर्ल्डकप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच का रोमांच किसी युद्ध से काम नहीं लग रहा था, दर्शको के उत्साह के बीच दोनों ही टीमें पुरे जोश के साथ मैदान में उतरी, भारत जहाँ अभी तक वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका से कोई मैच नहीं जीता तो वंही दक्षिण अफ्रीका पर भी जीत का सिलसिला बरक़रार रखने का दवाब होगा। धवन 146 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के की मदद से 137 रनों की आतिशी पारी खेली। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे ओपनर शिखर धवन ने एक बेहद जिम्मेवार पारी खेलते हुए अपना शानदार ऐतिहासिक शतक पूरा किया। धवन वेएन पार्नेल की गेंद पर हाशिम अमला को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का कुल योग 261 रन था। इसके पहले भी ्भारत द्वारा विश्व कप के पहले मैच मे पाकिस्तान के खिलाफ शिखर धवन ने शानदार पारी खेलते हुए 73 रन बनाए थे। पाक के खिलाफ इस हाई वोल्टेज मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित के आउट होने के बाद शिखर धवन ने मोर्चा संभाला और विराट के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया था।धवन ने 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक और 122 गेंदों पर शतक पूरा किया। धवन ने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली। एकदिवसीय मैचों में यह उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है। पाकिस्तान के खिलाफ शिखर धवन 76 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर रन आउट हुए थे। धवन शानदार तरीके से में शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन विराट के साथ तालमेल में कमी के कारण वो रन आउट हो गए थे। आज के मैच मे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आउट होने के बाद संकट में पहुंच चुकी टीम इंडिया को शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ मिलकर उबारा। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को 53 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला। वेन पर्नेल की गेंद पर हाशिम अमला उनका कैच नहीं पकड़ सके। जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए शिखर धवन ने अपनी पारी को शतक ्के पार पहुंचाया।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india