कुआलालम्पुर, 2 अप्रैल(वीएनआई)भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल अब आधिकारिक तौर पर विश्व की सर्वोच्च वरीय महिला एकल खिलाड़ी बन गईं। पिछले हफ़्ते इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ में चैम्पियन बनने वाली साइना पहले ही अव्वल नंबर की हक़दार हो गईं थीं, लेकिन बैडमिंटन वर्ल्ड फ़ेडेरेशन्स की वर्ल्ड रैंकिंग में पहली बार किसी भारतीय महिला खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर चमक रहा है। बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा गुरुवार को जारी ताजातरीन सूची में सायना ने पहली बार पहला स्थान हासिल किया।
ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना ने इंडिया ओपन खिताब अपने नाम करने के साथ यह स्थान सुरक्षित किया था।
सायना ने नम्बर-1 पर पहुंचने की खुशी ट्विटर पर जाहिर की। सायना ने लिखा, \"मैं बहुत बहुत बहुत खुश हूं। यह आपके सहयोग और समर्थन का नतीजा है।\"
साइना नेहवाल के 78541 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे नंबर पर वर्ल्ड चैंपियन स्पेन की कैरोलाइन मारिन के 73618 अंक हैं। मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन चीन की ली ज़ुएरेई 71414 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर ख़िसक गई हैं
पुरुष सिंगल्स रैंकिंग में आंध्र प्रदेश के के श्रीकांत की रैंकिंग सबसे ऊपर चौथे नंबर पर है जबकि टॉप टेन सिंगल्स रैंकिंग में आंध्र प्रदेश की पीवी सिंधु ने भी जगह बनाई है। पीवी सिंधु वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें नंबर पर हैं। के श्रीकांत और पीवी सिंधु को हालांकि उनकी रैंकिंग में इस हफ़्ते कोई बढ़ोतरी नहीं मिली है। पुरुष सिंगल्स में केरल के एचएस प्रणॉय तीन पायदान ऊपर चढ़कर चौदहवें नंबर पर आए हैं जबकि पी कश्यप १३वें नंबर से 17वें नंबर पर पहुंचे हैं।