नई दिल्ली, 24 जुलाई (वीएनआई)। प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 में आज खेले गए मुक़ाबले में दबंग दिल्ली ने त्यागराज स्टेडियम में भरपूर दबंगई दिखाते हुए बंगाल वॉरियर्स को 41 -20 से मात दी।
दिल्ली दबंग ने घरेलू मैदान पर अपना दबदबा बनाते हुए बंगाल पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। दिल्ली का यह 11वां मैच था और अब उसके खाते में चार जीत हैं। मुकाबले के पहले हाफ में ही दिल्ली टीम ने बंगाल को दो बार ऑल आउट करते हुए 21-10 से बढ़त बनाई। दिल्ली की जीत में काशीलिंग अदाके और सेल्वामनी के ने मुख्य भूमिका निभाई।
दिल्ली के लिए काशीलिंग की ओर से 19 में से 12 रेड सफल रहीं, जबकि सेल्वामनी ने आठ रेड मारी जिसमें से पांच सफल रहीं। दिल्ली को बंगाल ने हालांकि, जबरदस्त टक्कर दी लेकिन दिल्ली की टीम ने अपनी दबंगाई कम नहीं होने दी। दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को एक भी मौका नहीं देते हुए 19वें मिनट में उसे दूसरी बार ऑल आउट किया। इस बीच, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हौंसला अफजाई से अपनी टीम का मनोबल कम नहीं होने दिया। अपने बेहतरीन खेल का कमाल दिखाते हुए दूसरे हाफ में भी दिल्ली ने पूरे जोश के साथ प्रवेश मुकाबले में प्रवेश किया।
दिल्ली ने अपने किसी भी दांव को खाली नहीं जाने दिया और शानदार खेल दिखाते हुए बंगाल को इस मुकाबले में तीसरी बार ऑल आउट किया। ऑल आउट से पहले दिल्ली ने बंगाल पर 30-13 से आगे थी। बंगाल की हर कोशिश को नाकाम करते हुए दिल्ली ने बंगाल को 41-20 से मात देते हुए जीत हासिल की। यह इस सीजन में दिल्ली की सबसे बड़ी जीत है। दिल्ली लेग शुरू होने से पहले काशीलिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में जो कहा, उसे सच में करने में उनके साथी खिलाड़ी भी डटे हुए हैं।