कोलकाता, 18 जुलाई (वीएनआई)| प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में आज खेले गए मुक़ाबले में राहुल चौधरी द्वारा अंतिम समय पर हासिल किए गए रेड अंक की बदौलत तेलगु टाइटंस ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ मैच टाई करा लिया।
बंगाल की टीम 34-33 से आगे थी और मैच खत्म होने में कुछ सेकेंड बाकी थे, लेकिन पीकेएल के इतिहास के सबसे सफल रेडर राहुल ने विपक्षी पाले में जाकर अंक हासिल करते हुए मेजबानों को जीत से दूर रखा। मैच टाई होने से बंगाल की टीम भी कुछ हद तक संतुष्ट होगी क्योंकि हाफ टाइम की समाप्ति तक वह टाइटंस से 11-19 से पीछे थी। दूसरे हाफ में उसने जबरदस्त वापसी की और अंकों के अंतर को कम करते हुए जीत के करीब पहुंची।
बंगाल की टीम ने रेड से 19 अंक हासिल किए जिसमें से 11 अंक अकेले जांग कुन ली के थे। उन्हें रेडर ऑफ द मैच चुना गया। टैकल से मेजबान नौ अंक हासिल कर पाए, इन अंकों में डिफेंडर ऑफ द मैच चुने गए विशाल माने के पांच अंक भी शामिल हैं। उन्होंने दो सुपर टैकल भी हासिल किए। टाइटंस की टीम ने रेड से 22 और टैकल से आठ अंक जुटाए। ऑल आउट अंकों के मामलें में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। दोनों के हिस्से में दो-दो अंक आए। बंगाल की टीम चार अतिरिक्त अंक हासिल करने में कामयाब रही जबकि टाइटंस की टीम के हिस्से में दो अतिरिक्त अंक आए।