ढाका, 06 नवंबर, (वीएनआई) जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच सिलहट में हुए पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 151 रनों से हराया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे 1-0 से आगे है। सीरीज का आखिरी टेस्ट ढाका में 11-15 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में पांच साल के बाद यह पहली जीत हासिल की है। जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में चौथे दिन ही 169 रन पर ढेर कर दिया। इमरुल काइस ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 43 रन बनाए। इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की तरफ से पदार्पण करने वाले स्पिनर ब्रैंडन मवूता ने 4 विकेट और सिकंदर रजा ने तीन विकेट हासिल किए। मैच में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा कार्य किया था।
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश 143 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जिम्बाब्वे को बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 181 रन पर समेट दिया लेकिन बांग्लादेश 321 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। वहीं जिम्बाब्वे के टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो आखिरी बार उन्होंने सितंबर 2013 में पाकिस्तान को 24 रन से हराया था। जिम्बाब्वे ने अबतक कुल 12 टेस्ट मैचजीते हैं। इनमें से जिम्बाब्वे ने 7 बार बांग्लादेश को हराया है। इसके अलावा पाकिस्तान को तीन और भारत दो बार हराया हैं।
No comments found. Be a first comment here!