डोमिनिका, 12 जुलाई, (वीएनआई) डोमिनिका में विंडसर पार्क स्टेडियम में आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में आज भारतीय टीम में दो युवा खिलाड़ियों को यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को मौका दिया गया। वहीं आज से शुरू हुए पहले टेस्ट से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए अपने मुक़ाबले की शुरुआत भी कर रही है।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने अपनी एकादश में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को और बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल को पदार्पण करने का मौका दिया गया है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने टीम दो स्पिनरों को शामिल किया है, जिसके बारे में पहले ही घोषणा कर दी थी।
गौरतलब है टॉस से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने जायसवाल को कैप दी। रोहित ने इन खिलाड़ियों को गले भी लगाया। वहीं ईशान किशन को कोहली ने कैप दी। मैच से पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने पहले ही यह संकेत दे दिया था कि इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल खेल रहे हैं।
भारतीय टीम इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविन्द्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।
No comments found. Be a first comment here!