चेन्नै, 15 दिसंबर, (वीएनआई) चेन्नई में आज खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने शिमरॉन हेटमेयर और शे होप की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत को 8 विकेट से हरा दिया है।
288 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। सुनील एम्ब्रेस 9 रन पर दीपक चाहर का शिकार हो गए। उसके बाद शिमरॉन हेटमेयर और शे होप ने वेस्टइंडीज की पारी को संभालते हुए अपने अपने शतक पुरे किये। शिमरॉन हेटमेयर ने 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 139 रन और शे होप ने 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 102* रन की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 47.5 ओवर में ही 291/2 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से चहर और शमी ने एक-एक विकेट लिया। वहीं शिमरॉन हेटमेयर को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 287/8 रन बनाकर विंडीज को 288 रन की चुनौती दी थी। विंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ ने दो दो विकेट अपने नाम किए।
No comments found. Be a first comment here!