नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के मनाली में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग 'अटल टनल' का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल टनल के उद्घाटन के दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे भी मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद सुरंग का जायजा लिया और जीप के जरिए पूरी टनल का राउंड लगाया।
गौरतलब है 9.02 किलोमीटर लंबी ये सुरंग मौसम की बिना किसी रुकावट के साल भर मनाली को लाहौल स्पीति से जोड़ेगी। इस सुरंग के जरिए मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और करीब 4 से 5 घंटे का समय भी बचेगा। हिमालय की पीर पंजाल रेंज में समुद्र तल से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर इस सुरंग को अल्ट्रा-मॉर्डन विशेषताओं के साथ तैयार किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!