मुंबई, 25 जून, (वीएनआई) दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ी में शुमार और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
इंग्लैंड में जारी वर्ल्डकप के लिए क्रिकेट के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुंबई आए ब्रयान लारा को सीने में दर्द के बाद परेल के ग्लोबल अस्पताल में करीब 12.30 बजे लाया गया जहां तुरंत चिकित्सा जांच शुरू की गई। इससे पहले भी लारा को दिल का दाैरा पड़ चुका है। उनकी सेहत पर अभी तक अस्पताल अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है।
गौरतलब है ब्रयान लारा ने वेस्ट इंडीज के लिए 131 टेस्ट में 52.89 की औसत से 11953 रन बनाए। वह टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 299 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40.17 की औसत से 10405 रन जुटाए। जिसमे 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है।
No comments found. Be a first comment here!