लंदन, 22 जून, (वीएनआई) एक के बाद एक उपलब्धियों के पहाड़ चढ़ रहे आधुनिक क्रिकेट ने नए निर्माता भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज वेस्टइंडीज पूर्व कप्तान और दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ ब्रायन लारा का एक रिकाॅर्ड ध्वस्त कर दिया।
आईसीसी विश्व कप के 28वें मैच में विराट कोहली ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 5 चौके लगाकर अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय में लारा के नाम 299 मैचों की 289 पारियों में दर्ज 1035 चाैके का रिकॉर्ड अपनी 231 मैचों की 223 पारियों में ही तोड़ दिया। कोहली ने आज खेली अपनी इस पारी 63 गेंदों में 67 रन बनाये, जिसमें 5 चाैके शामिल रहे। अब कोहली का अगला टारगेट क्रिस गेल हैं जो अभी तक 1108 चाैके लगा चुके हैं। गौरतलब है एकदिवसीय में सर्वाधिक चाैके लगाने का विश्व रिकाॅर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 452 पारियों में 2016 चाैके लगाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!