राजकोट, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज युवाओं के एक अच्छा मौका है और उन्हें इसका फायदा उठाना चाहिए।
गौरतलब है भारत के चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें से अब पहले टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों को चुना गया है। मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ही इन 12 खिलाड़ियों में जगह दी गई है, जबकि बाकी तीन खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को अभी मौका नहीं मिला है।
कप्तान कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर आज संवाददाता सम्मेलन में कहा उपरी क्रम में कई नए युवा खिलाड़ी आ रहे हैं। चयनकर्ताओं ने इसलिए उन्हें चुना है क्योंकि उनके पास प्रतिभा है और यह सीरीज उनके लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक शानदार मौका है। इन खिलाड़ियों को ही अब भारतीय क्रिकेट को आगे ले लाने की जिम्मेदारी लेनी है।' कोहली ने कहा, हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है। यह देखना अच्छा लगता है कि ये खिलााड़ी न केवल आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं बल्कि घरेलू क्रिकेट को भी वह बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं।'
वहीं 12 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट मैच के जरिए अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। गौरतलब है 18 वर्षीय शॉ ने पिछले साल रणजी ट्रोफी में शतक से प्रथम श्रेणी करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने अब तक केवल 14 प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.72 के औसत से 1418 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान कोहली ने पृथ्वी शॉ को लेकर कहा मुझे लगता है कि यह सीरीज उनके लिए खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है। उन्हें अपने ऊपर कोई दबाव नहीं लेना चाहिए क्योंकि वह अभी युवा हैं और टीम में जगह बनाने का उनके पास काफी अच्छा अवसर है।'
No comments found. Be a first comment here!