लंदन, 13 अगस्त, (वीएनआई) इंग्लैंड के हाथो दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रनो की हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भरोसा जताया है कि नॉटिंगम में 18 अगस्त से होने वाले अगले मैच से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
गौरतलब है कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कमर दर्द के साथ बल्लेबाजी की। कोहली ने दूसरी पारी में 29 गेंदों में मात्र 17 रन बनाये। स्टुअर्ट ब्रॉड ने चाय के ब्रेक से कुछ देर पहले उछाल लेती गेंद पर कोहली को शार्ट लेग पर ओलिवर पोप के हाथों कैच कराया।
कोहली ने कहा, यह पीठ के निचले हिस्से का मामला है, जो फिर से उभर गया है। यह काम के अधिक बोझ और मेरे अधिक मैच खेलने के चलते हुआ है। उन्होंने कहा, अभी पांच दिन हैं। मुझे भरोसा है कि मैं पांच दिन में ठीक हो जाऊंगा।’ बता दें कि कमर में दर्द के कारण ही कोहली ने मैच के दौरान फील्डिंग भी कम वक्त ही की। वहीं टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने हर मोर्चे पर हमें मात दी और हमने जीत के लायक खेल नहीं दिखाया।
No comments found. Be a first comment here!