गुवाहाटी, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज गुवाहाटी में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने कप्तान विराट कोहली (140) और उपकप्तान रोहित शर्मा के नाबाद (152) रनों की बदौलत वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शिमरॉन हेटमेयर के शतक की बदौलत 322 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने 42.1 ओवर में दो विकेट खोकर 326 रन बनाकर मैच जीत लिया। 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चार रन बनाकर ओशेन थॉमस की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद रोहित और कोहली ने विकेट पर टिककर बल्लेबाजी की और विकेट के हर ओर शॉट लगाए। विराट कोहली ने इस बीच अपने वनडे करियर का 36वां शतक लगाया। बतौर कप्तान यह कोहली का 14वां वनडे शतक था। अब सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से पीछे हैं जिन्होंने 22 वनडे शतक लगाए। कोहली को 140 रन पर देवेंद्र बीशू ने शिकार बनाया। दोनों के बीच 246 रनों की साझेदारी हुई। कोहली के बाद रोहित ने भी शानदार शतक लगाते हुए एकदिवसीय करियर का 20वां शतक लगाया। रोहित 152 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत करते हुए हेटमायर के शानदार शतक 106 रन और पॉवेल के अर्धशतक 51 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 322/8 रन बनाये। इसके आलावा कप्तान होल्डर ने भी शानदार 38 रन बनाये। वहीं भारत की तरफ से चहल ने तीन विकेट लिया, जबकि शमी और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। इसके आलावा खलील को भी एक विकेट मिला।
No comments found. Be a first comment here!