नई दिल्ली, 28 जनवरी, (वीएनआई)। बीसीसीसाई की चयन समिति ने आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना की वापसी हुई है।
आज चुनी गई टी-20 टीम में केएल राहुल की भी वापसी हुई है। साथ ही शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल की भी वापसी हुई है। इन सबके आलावा श्रीलंका के साथ हुई टी-20 सीरीज में अपनी शादी के कारण अनुपस्थित रहे विराट कोहली कप्तान के रूप में टी-20 टीम में वापसी हुई। साथ ही शादी के कारण ही टी-20 सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है। वहीं एक बार फिर से अजिंक्य रहने टी-20 टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। साथ ही सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। इसके आलावा बासिल थम्पी, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली।
जबकि इस दौरे पर दिनेश कार्तिक धोनी के साथ दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे। बात करे रैना की तो पिछले काफी समय से वह टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे थे। रैना ने अपना आखिरी टी20 मैच 1 फरवरी, 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जबकि आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत पहला मैच 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग, दूसरा मैच 21 फरवरी को सेंच्युरियन और तीसरा मैच 24 फ़रवरी को केप टाउन में खेलेगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है :-
विराट (कप्तान) रोहित (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, यजुवेंजद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयेदव उनादकट, शार्दुल ठाकुर।
No comments found. Be a first comment here!