इपोह (मलेशिया), 6 मई (वीएनआई)| सुल्तान अजलान शाह कप के तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने आज न्यूजीलैंड को 4-0 से करारी मात दी।
भारत के लिए डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह ने 17वें और 27वें मिनट में दो गोल किए। रुपिंदर ने यह दोनों ही गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर दागे। रुपिंदर के अलावा एस. वी. सुनील ने 48वें मिनट में और तलविंदर सिंह ने 60वें मिनट में एक-एक गोल किया। यह दोनों गोल मैच के आखिरी क्वार्टर में आए। भारत पिछले संस्करण में उप-विजेता रहा था, जहां फाइनल में उसे आस्ट्रेलिया ने 4-0 से मात दी थी।