नई दिल्ली, 29 जुलाई, (वीएनआई) कोलोंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में आज भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत इतिहास रच दिया है।
इससे पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन दूसरे मैच कि तरह ही तीसरे मैच में भी टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर मात्र 81 रन ही बना पाई। यह टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 23 रन और भुवनेश्वर ने 16 रन बनाये। इसके आलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ ज्यादा खास नहीं कर सके। श्रीलंका के लिये वहिदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हए 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके आलावा कप्तान दासुन शनाका ने 2 विकेट, रमेश मेंडिस और दुष्मंता चमीरा ने 1-1 विकेट हासिल लिया।
जवाब में 82 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 14.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। श्रीलंका के लिए धनंजय ने 23 रन, भानुका ने 18 रन और हसरंगा ने 14 रन बनाये। भारत के लिए राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!