नई दिल्ली, 20 जनवरी, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने 15 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया, युवराज को शानदार (150) रन की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. ऑस्टेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्टेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की।
3. बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से दूसरा टेस्ट क्रिस्टचर्च में खेला जा रहा है, न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया है।
4. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल मुक़ाबले में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने चेक गणराज्य की लूसी साफरोवा को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई, वहीँ पुरुष वर्ग में डेविड फेडरर ने अमेरिका के एरनेस्टो एस्कोबेडो को 2-6, 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी। जबकि एक अन्य मुकाबले में मौजूद चैंपियन नोवाक जोकोविच को उज्बेकिस्तान के इस्टोमिन ने 6-7, 7-5, 6-2, 6-7, 4-6 से हराकर उलटफेर किया।
5. मलेशिया मास्टर्स में भारत की सायना ने इंडोनेशिया की हना रामादिनी को 21-17, 21-12 से मात दी। पुरुष वर्ग में अजय जयराम चीनी ताइपे के सुयेह सुयान यी को 21-12, 15-21, 21-15 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
6. प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे सत्र में हरियाणा हैमर्स को पंजाब रॉयल्स ने 5-4 से हराकर ख़िताब जीता।