ओटावा, 7 जून (वीएनआई)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कनाडा पहुंच गए हैं। उन्होंने 44वें जी7 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।
मैक्रों और ट्रूडो के बीच इस बैठक से दोनों नेताओं के बीच अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोलने पर सहमति बनाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा, यूरोप और जापान से आयातित इस्पात और एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क लगाने के बाद ये देश अमेरिका के खिलाफ हो गए हैं।
इस दौरे पर मैंक्रों के साथ उनकी पत्नी ब्रिजेट भी हैं। यह जोड़ा बुधवार को दोपहर 3.20 बजे यहां पहुंचा। दोनों नेता गुरुवार को दोबारा मिलेंगे। इसके बाद मैक्रों की क्यूबेक सिटी से लगभग 140 किलोमटीर दूर लग्जरी होटल ला मैलबे में जाएंगे, जहां जी7 सम्मेलन शुरू होगा। इस सम्मेलन में जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस, इटली, जापान, ब्रिटेन और अन्य देशों के नेता शिरकत करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!