नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (वीएनआई)। लोकसभा में नोटबंदी का मुद्दा लगातार छाया है। विपक्षी दलों ने बुधवार को भी सदन में यह मुद्दा उठाते हुए खूब हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। आज पीएम नरेंद्र मोदी भी लोकसभा पहुंचे, लेकिन उनकी मौजूदगी में भी हंगामा होता रहा। इससे पहले अपनी रणनीति को लेकर विपक्ष ने संसद परिसर में बैठक की। इसमें नोटबंदी के के अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ सामने आए मामले को उठाने का ऐलान किया गया।
सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस, वामदलों समेत विपक्षी दलों ने किरण रिजिजू समेत कुछ अन्य मुद्दों को उठाया। वामदलों के सदस्य अपनी मांग को उठाते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य प्रश्नकाल से जुड़ी प्रश्नसूची दिखा कर कुछ कह रहे थे लेकिन शोर शराबे में उनकी बातें नहीं सुनी जा सकी।
हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कुछ ही मिनट बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।