नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल के 10वें संस्करण में कल खेले गए मुक़ाबले में कोलकाता नाईटराइडर्स ने गुजरात लॉयंस को 10 विकेट से हराया, कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लीन की नाबाद सलामी जोड़ी ने 184 रन की साझेदारी निभाई।
2. आईपीएल में आज दिन का पहला मुक़ाबला किंग्स xi पंजाब और राइजिंग पुणे के बीच शाम 4 बजे से इंदौर में खेला जायेगा, वहीं दिन का दूसरा मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल के बीच बेंगलुरु में खेला जायेगा।
3. हाल ही में भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज़ ओकीफ पर एक होटल में शराब पीकर हंगामा करने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर 20 हज़ार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया है।
4. मलेशिया ओपन में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत के अजय जयराम को डेनमार्क के विक्टर के हाथो 18-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
5. डेविस कप एशिया-ओसेनिया ग्रुप-1 में भारत के रामकुमार ने तैमूर इस्माइलोव को 6-2, 5-7, 6-2, 7-5 से हराया, जबकि भारत के प्रजनेश ने सनयार फायजेब को को 7-5, 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई।