नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) हाल ही में रियो डी जनेरो में सम्पन हुए आईएसएसएफ विश्वकप में भारतीय निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की भारत के खेल और युवा मामले के मंत्री किरण रिजिजू ने तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में यह फॉर्म बरकरार रहेगा।
किरण रिजिजू ने निशानेबाज़ी टीम से मुलाकात के बाद कहा, हमारी निशानेबाजी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और मैं पूरी टीम को इसके लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा हम तोक्यो ओलिंपिक में निशानेबाजी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को भेजने का रेकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। हम 9 कोटा स्थान हासिल कर चुके हैं और मुझे बताया गया है कि 12 कोटा स्थानों की संभावना है। उन्होंने कहा अब हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह ओलिंपिक में भी नजर आएगा। हमें ओलिंपिक में भी अच्छे पदक जीतने हैं। हमें निशानेबाजी से काफी उम्मीदें हैं। गौरतलब है आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय निशानेबाजी टीम ने पांच स्वर्ण समेत कुल 9 पदक जीते।
No comments found. Be a first comment here!