बार्सिलोना, 23 जुलाई । बार्सिलोना के कोच एर्नेस्टो वेलवेर्डे का कहना है कि वह नेमार को टीम में ही शामिल रखना चाहते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में नेमार की ओर से किए गए दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने 1-2 से जीत हासिल की। ऐसा कहा जा रहा था कि फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने कथित तौर पर नेमार के लिए 22.2 करोड़ यूरो (19.9 करोड़ डॉलर) का प्रस्ताव रखा है।
इस जानकारी पर हालांकि, बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया ने बीबीसी स्पोर्ट को दिए एक बयान में कहा कि उनकी टीम के 25 वर्षीय नेमार स्थानांतरण नहीं कर रहे हैं।कोच वेलवेर्डे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम नेमार को क्लब में ही शामिल रखना चाहते हैं। मैदान पर उन जैसे खिलाड़ी की कीमत को हम पहचानते हैं।" नेमार साल 2013 में सांतोस क्लब से बार्सिलोना में शामिल हुए थे। उन्होंने हाल ही में क्लब के साथ पांच साल का नया करार किया है, जिसके तहत वह 2021 तक स्पेनिश क्लब में बने रहेंगे। --आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!