नई दिल्ली, 21 दिसंबर, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लॉयन का सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को खास सलाह दी है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
गौरतलब है इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। जिसमे सीरीज के पहले दो टेस्ट के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से मेलबर्न में शुरू होगा। वहीं पहले दो टेस्ट एडिलेड और पर्थ में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन ने सबसे ज्यादा परेशान किया। लॉयन ने इस सीरीज के दोनों टेस्ट में अब तक 16 विकेट लिए हैं। अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने तीसरे मैच से पहले नाथन लॉयन का सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को खास सलाह दी है।
भारत के सबसे सफल कप्तान रहे सौरभ गांगुली ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज इस ऑफ स्पिनर की गेंदों को जरूरत से ज्यादा ही सम्मान दे रहे हैं। वह इस बोलर के खिलाफ इतने ज्यादा डिफेंसिव मोड में हैं कि उनकी ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों को भी वह डिफेंस ही करते दिखे हैं। उन्होंने कहा मैंने सोचा था कि मैं विराट कोहली को एक टेक्स्ट मेसेज भेजूं हालांकि अभी तक मैं यह मेसेज भेज नहीं पाया हूं। मैं विराट से कहना चाहता हूं कि हमारी टीम को उपमहाद्वीप से बाहर के किसी स्पिनर को इतने ज्यादा विकेट नहीं देने चाहिए। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि लॉयन एक महान स्पिनर हैं, लेकिन शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरण और ग्रीम स्वान भी महान थे।
No comments found. Be a first comment here!