मुंबई, 25 अप्रैल (वीएनआई)| आईपीएल के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल सिद्धार्थ कौल को आईपीएल की आचार सहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
आईपीएल की ओर से आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि हैदराबाद टीम के गेंदबाज सिद्धार्थ को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में आचार सहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। बयान में कहा गया है, सिद्धार्थ ने खिलाड़ियों और टीम के अधिकारियों के आईपीएल आचार संहिता के 2.1.4 के तहत स्तर-1 के आरोप को स्वीकार कर लिया है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि आईपीएल आचार संहिता के स्तर-1 के उल्लंघन मामले पर मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम फैसला है और बाध्यकारी भी है।
No comments found. Be a first comment here!