दुबई, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) 23 नवंबर से शुरू हो रही दुनिया की पहली 10 ओवरों की लीग के आइकन खिलाड़ियों में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को चुना गया है।
टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में सहवाग के अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को भी आइकन चुना गया हैं। वहीं इस लीग को आईसीसी और ईसीबी की मान्यता प्राप्त है। इस लीग में 10 दिन के भीतर 29 मैच खेले जाएंगे, जबकि पिछले साल यह टूर्नामेंट चार दिन का ही था। वहीं टी10 लीग में रोशन महानामा और वसीम अकरम को तकनीकी समिति और प्रतिभा तलाश कार्यक्रम का निदेशक चुना गया।
इस लीग में आठ टीमें केरला किंग्स, पंजाब लीजैंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, कराचियंस, राजपूत्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स और पखतून्स भाग लेंगी। वहीं इस साल कराचियंस और नॉर्दर्न वाॉरियर्स पहली बार खेलेंगी।
No comments found. Be a first comment here!