नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) टोक्यो में होने वाले ओलंपिक 2020 से पहले भारत युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने क्रोएशिया में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीत ओलिंपिक में भारत की उम्मीदें बढ़ा दी है।
सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने का काम किया। वहीं सौरभ चौधरी ने क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में 581 का स्कोर बनाकर फाइनल में जगह बनाने का काम किया और फाइनल राउंड में 220 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीतने का काम किया। जबकि भारत अन्य खिलाड़ी पोडियम तक पहुंच पाने में असफल रहे।