ब्रिस्टल (इंग्लैंड), 18 जुलाई (वीएनआई)| दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वान निएकेक ने आईसीसी महिला विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच 20 जुलाई को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में तीन बार खिताबी जीत हासिल की है, वहीं दक्षिण अफ्रीका अभी तक इस खिताब से महरूम है।
दोनों टीमें :
दक्षिण अफ्रीका : डेन वान निएकेक (कप्तान), लॉरा वोलवार्डट, लिजेली ली, तृषा चेट्टी, मिग्नोन डु प्रीज, मारिजाने कैप, चोले ट्रायोन, सुने लुस, शबनिम इसमाइल, अयाबोंगा खाका और मोसेलिने डेनिएल्स।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), कैथरीन ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड, टैमनिस बेयुमोंट, साराह टेलर, नताली स्टाइवर, फ्रान विल्सन, जैनी गन, लॉरा मार्श, एनया श्रूब्सोले और एलेक्स हार्टले।
No comments found. Be a first comment here!