नॉटिंघम, 13 जुलाई, (वीएनआई)। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में गुरुवार रात खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा (137) के नाबाद शतक की बदौलत भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की। तीन मैचों की सीरीज में भारत को 1-0 से आगे है।
269 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन टीम के 59 रनो के योग पर शिखर धवन 40 रन बनाकर मोइन अली का शिकार हो गए। उसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के रूप में 167 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था। हालाँकि विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए और 82 गेंद पर 75 रन बनाकर रशीद का शिकार बने। वहीं एक छोर से पारी को संभाल रहे सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने अपने टी-20 प्रदर्शन को एकदिवसीय में भी जारी रखा और नाबाद 18 वां शातक लगाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 114 गेंद में नाबाद 137 रन बनाये। अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 15 चौके लगाए। रोहित के साथ केएल राहुल (9) भी 40.1 ओवर में ही भारत को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की तरफ से रशीद और मोइन अली ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, इंग्लैंड ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर तक बिना कोई विकेट खोये 71 रन बना लिए थे। लेकिन पावर प्ले के बाद इंग्लिश टीम भारतीय स्पिन जोड़ी के वार को झेल नहीं पाई और लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोते हुए 20 ओवर ही 105 रन पर चार विकेट खो दिए थे। कुलदीप ने यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए पहले जैसन रॉय (38), बेयरस्टो (38) और रुट (3) को आउट कर शुरूआती तीन सफलता दिलाई। उसके बाद चहल ने भी इंग्लिश कप्तान को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और 19 रन पर पवेलियन भेज दिया था। उसके बाद बटलर और बेन स्टोक्स ने 5वें विकेट के लिए 93 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के करीब जरूर पहुंचा दिया था। लेकिन कुलदीप यादव की फिरकी इंग्लैंड के लिए फिर मुसीबत बनकर आई, फिर से उन्होंने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की बड़े स्कोर की मंशा को धराशायी कर दिया। कुलदीप ने पहले बटलर को 53 रन पर, फिर स्टोक्स को 50 रन पर और विले को मात्र 1 रन पर आउट कर अपने एकदिवसीय करियर में पहली बार 6 विकेट लिए। अंत में मोइन अली (24) और रसीद (22) की छोटी मगर जानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम निर्धारित 49.5 ओवर में ही 268 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से कुलदीप ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए और उमेश यादव ने दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!