मुंबई, 16 जुलाई, (वीएनआई) बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार अरोठे के इस्तीफे के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पवार को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि लगभग एक साल तक कोच के रूप में अपने कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व क्रिकेटर तुषार अरोठे ने इस्तीफा दे दिया था। बीसीसीआई ने कहा कि टीम जब तक एक पूर्णकालिक कोच नियुक्त नहीं कर लेती तब तक पवार टीम के साथ सभी जिम्मेदारियों में शामिल रहेंगे। इससे पहले रमेश पवार को मुंबई रणजी टीम के अगले कोच बनने के लिए भी नियुक्त किया गया था लेकिन कुछ परेशानियों को वजह से उन्हें यह पद नहीं मिल सका था।
गौरतलब है रमेश पवार ने भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट मैच और 31 वनडे मैच खेले हैं। पवार ने साल 2004 में वनडे में डेब्यू किया और साल 2007 में उन्होंने अपना अंतिम वनडे खेला। रमेश ने 27 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 426 गेंदों में 527 रन देकर 13 विकेट चटकाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!