पेरिस, 7 जून (वीएनआई)| साल के दूसरे ग्रैंड स्लैंम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने आज पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्टा को हराकर सेमीफाइनल में कदम रख लिया है।
तबीयत खराब होने के कारण बुस्टा इस मैच को पूरा नहीं कर पाए और दूसरे सेट में ही मैदान से पीछे हट गए। अपने 10वें फ्रेंच ओपन खिताब से दो कदम दूर नडाल ने 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त बुस्टा के साथ केवल 51 मिनट तक का मुकाबला खेला था, जब बुस्टा ने मैच से हटने का फैसला किया। नडाल ने पहला सेट 6-2 से जीता लिया था, लेकिन दूसरे सेट में बुस्टा की तबीयत बिगड़ गई और मैच का परिणाम नडाल के पक्ष में गया।