नई दिल्ली, 24 दिसंबर, (वीएनआई) भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खिताब जीतकर इतिहास रचने के बाद भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से सपरिवार मुलाकात की है।
पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-17 हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की थी। गौरतलब है कि सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय हैं। यह उनका 14वां करियर खिताब और सीजन का पहला खिताब है।
वेंकैया नायडू ने इस मुलाकात के दौरान सिंधु के खेल की तारीफ करते हुए कहा कि सिंधु ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने हाल ही में मिली जीत के साथ इतिहास रचा है। मैं उनको मुबारकबाद देता हूं।
No comments found. Be a first comment here!