बर्मिंघम, 06 मार्च, (वीएनआई) ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल के पहले दौर में भारत की पीवी सिंधु को कोरिया की सुंग जी ह्युन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पीवी सिंधु इस प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
पीवी सिंधु 81 मिनट तक चले इस मुक़ाबले में दूसरे और तीसरे गेम में 8 मैच पॉइंट बचाने के बावजूद सुंग जी ह्युन के खिलाफ 16-21, 22-20, 18-21 से हार गईं। गौरतलब है सिंधु इस मैच में सुंग जी के खिलाफ 8 जीत और 6 हार के रेकॉर्ड के साथ उतरीं थी लेकिन कोरिया की खिलाड़ी ने एक बार फिर उन्हें मात देते हुए जीत दर्ज की। वहीं पुरुष एकल में बी साई प्रणीत ने हमवतन भारतीय एचएस प्रणॉय को करीबी मुकाबले में 21-19, 21-19 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।
No comments found. Be a first comment here!