जकार्ता, 26 अगस्त, (वीएनआई)18वें एशियाई खेलों में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पीवी सिंधु ने थाइलैंड की निचौन जिंदापोल को 21-11, 16-21 और 21-14 से हराकर यह मैच अपने नाम किया। मैच के पहले गेम में सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी जिंदापोल को महज 17 मिनट में ही 21-11 हराकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। लेकिन खेल का दूसरा और तीसरा गेम उनके लिए आसान नहीं रहा। दूसरे गेम में जिंदापोल ने पीवी सिंधु को 16-21 से हराया। उसके बाद तीसरे गेम में सिंधु ने जिंदापोल को 21-14 से हराकर एशियाई खेलों में अपना मेडल सुरक्षित कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!