हैदराबाद, 27 मार्च, (वीएनआई) देशभर में फैले कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए विश्व चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने बीते गुरुवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में से प्रत्येक को 5 लाख रुपये की एक सहायता राशि दी है।
पीवी सिंधु ने ट्विटर पर लिखा, मैं यहां तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए मुख्यमंत्रियों के राहत कोष के लिए 5,00,000 / - (प्रत्येक (पांच लाख रुपये)) की राशि दान करती हूं।
गौरतलब है भारत इस वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 700 के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि इससे मरने वालो की संख्या अब तक 17 हो गई है। वहीं भारत सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक देश को लॉकडाउन के तहत रखा है।
No comments found. Be a first comment here!