नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, श्री चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने यूपी में भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। मैं उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना।
गौरतलब है चेतन चौहान 12 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन गत शुक्रवार उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। वहीं आज उनको एक दिल का दौरा आया जिसके बाद उनका निधन 73 वर्ष की आयु में हो गया। वहीं उनके निधन के बाद क्रिकेट से लेकर राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है।