नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई)। प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 45वीं कड़ी में भारत-अफगानिस्तान के बीच हुए मैच को याद करते हुए ऐतिहासिक टेस्ट बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कुछ दिन पहले बेंगलुरु में एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैच हुआ। आप लोग भली-भांति समझ गए होंगे कि मैं भारत और अफगानिस्तान के टेस्ट मैच की बात कर रहा हूँ। यह अफगानिस्तान का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच था और यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि अफगानिस्तान का यह ऐतिहासिक मैच भारत के साथ था। उन्होंने आगे बताया मुझे याद है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति श्रीमान अशरफ़ गनी ने मुझे टैग कर अपने ट्विटर पर लिखा था – अफगानिस्तानके लोगों को अपने हीरो राशिद खान पर अत्यंत गर्व है मैं हमारे भारतीय मित्रों का भी आभारी हूँ, जिन्होंने हमारे खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान किया है।
अफगानिस्तान में जो श्रेष्ठ है राशिद उसका प्रतिनिधित्व करता है। वह क्रिकेट की दुनिया का एस्सेट है और इसके साथ-साथ उन्होंने थोड़ा मजाकिये अंदाज़ में ये भी लिखा – नहीं हम उसे किसी को देने वाले नहीं हैं। यह मैच हम सभी के लिए एक यादगार रहेगा। खैर ये पहला मैच था इसलिए याद रहना तो बहुत स्वाभाविक है लेकिन मुझे ये मैच किसी एक विशेष कारण से याद रहेगा। भारतीय टीम ने कुछ ऐसा किया,जो पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है। भारत और अफगानिस्तान दोनों टीमों को मेरी शुभकामनाएँ हैं।
No comments found. Be a first comment here!