रियो डि जेनेरो, 26 मई (वीएनआई)| पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले को चिकित्सकों ने फीफा विश्व कप के लिए रूस की यात्रा करने की अनुमति दे दी है।
ब्राजील के स्थानीय अखबार फोल्हा डी एस.पाउलो के हवाले से बताया कि 77 वर्षीय पेले की फिजीयोथेरेपी की गई। वह पीठ की समस्या से परेशान थे। अखबार के अनुसार, वह अभी भी दर्द से जूझ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय में उनमें काफी सुधार हुआ है।
फीफा विश्व कप के दौरान आयोजक चाहते हैं कि पेले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हों। वह विश्व कप के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए अगले महीने अपने सलाहकारों से मिलेंगे। पेले तीन बार विश्व कप का खिताब जीत चुके हैं और उन्होंने अपने करियर में 1,363 मैचों में कुल 1,281 गोल दागे हैं।
No comments found. Be a first comment here!