हैदराबाद, 22 मार्च, (वीएनआई) तेलंगाना में खेली जा रही 47वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के दौरान एक स्टैंड के गिर जाने से 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
एक जानकारी के अनुसार सूर्यपेट के एसपी ऑफिस के मैदान में आज हुए कबड्डी टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। वहीं मैच के दौरान लकड़ी के तख्तों से एक स्टैंड के गिर जाने से सैकड़ों लोग घायल हो गए है। जबकि इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्टैंड टूटने के दौरान मची अफरातफरी को देखा जा सकता है।
गौरतलब है यह टूर्नामेंट 25 मार्च तक सूर्यपेट स्थित एसपी ऑफिस के मैदान में खेला जाना था। जिसका आयोजन तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन द्वारा सूर्यपेट जिले के कबड्डी एसोसिएशन के साथ मिलकर किया गया था। वहीं इस मैदान पर तीन स्टैंड बनाए गए थे, जिनमें से प्रत्येक में लगभग 5000 लोगों की बैठने की क्षमता थी। मैदान में कुल 15,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है।
No comments found. Be a first comment here!