क्रिस्टचर्च, 29 फरवरी, (वीएनआई) न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत की स्थिति ख़राब है, वहीं न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पहली पारी में 242 रन के जवाब में 63/0 रन बना लिए है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम 27 और टॉम ब्लन्डल 29 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। वहीं पहली पारी के आधार पर भारत से न्यूजीलैंड 179 रन पीछे है। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहले ही दिन अपनी पहली पारी में 242 रन बनाकर सिमट गई।
भारत की तरफ से पृथ्वी साव ने 54 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 54 रन और हनुमा विहारी ने 55 रन बनाकर अर्धशतक लगाया। वहीं पृथ्वी साव और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई। उसके बाद के बाद पुजारा और विहारी ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। लेकिन चायकाल के बाद भारत की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। इसके आलावा कप्तान कोहली पहले मैच की तरह दूसरे टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर रहे और मात्र 3 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार हो गए। वहीं रहाणे भी सिर्फ सात रन बनाकर साउदी का शिकार बने। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने 45 रन देकर पांच विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!