नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों के एलीट पैनल में आज भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को शामिल कर लिया है।
आईसीसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन मेनन को आईसीसी ने इंग्लैंड के नाइजेल लोंग की जगह 2020-21 सेशन के लिये अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आईसीसी के एलीट पैनल में कोई भी भारतीय अंपायर शामिल नहीं था। हालाँकि मेनन आईसीसी की इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय अंपायर हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान श्रीनिवास वेंकटराघवन और सुंदरम रवि का नाम शामिल किया गया था।
वहीं नितिन मेनन ने कहा, एलीट पैनल में नाम होना मेरे लिए बहुत सम्मान और गर्व की बात है। दुनिया के प्रमुख अंपायरों और रेफरियों के साथ-साथ नियमित रूप से काम करने का मेरा हमेशा से सपना रहा है।