लाहौर, 9 अगस्त (वीएनआई)| नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज अपना चेयरमैन नियुक्त किया। पाकिस्तान सुपर लीग के चेयरमैन सेठी को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
वह बोर्ड अध्यक्ष पद पर शहरयार खान की जगह लेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। इससे पहले 2013-14 में भी पीसीबी के चेयरमैन रहे सेठी ने अध्यक्ष चुनने के लिए बोर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब बोर्ड की अगली चुनौती पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पुनर्जिवित करने की है। सेठी को बधाई देते हुए शहरयार खान ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन में पाकिस्तान क्रिकेट नई ऊंचाइयां हासिल करेगा और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पाकिस्तान का अलगाव खत्म होगा।
No comments found. Be a first comment here!