नई दिल्ली, 16 जनवरी, (वीएनआई) पिछले 6 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है।
क्रिकेट बोर्ड द्वारा आज घोषित कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को बाहर रखा गया है। गौरतलब है कि वर्ल्डकप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में हार के बाद से धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वह टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वहीं सूची में नाम नहीं होने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि बीसीसीआई ने धोनी को इशारा कर दिया है। गौरतलब भारत को अपनी कप्तानी में 2011 वर्ल्डकप दिला चुके धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट में कुल 4876 रन बनाए। वहीं 350 वनडे उनके नाम 10773 रन बनाये और 98 टी20 मैच में 1617 रन बनाये हैं।
बीसीसीआई द्वारा आज जारी अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कैप्टन विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह को ग्रेड A+ में रखा गया है। वहीं ग्रेड A में रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, पेसर इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रखा गया है। जबकि ग्रेड B में बोर्ड ने ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल को रखा है। इसके आलावा ग्रेड C में केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर को रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!