बेंगलुरु, 8 मार्च (वीएनआई)| आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श कंधे की चोट के कारण आज भारत के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं।
भारत के खिलाफ अब तक इस टेस्ट श्रृंखला में खेले गए दो टेस्ट मैचों में मार्श ने कुल 48 रन ही बनाए। बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मार्श ने कुल पांच ओवरों की गेंदबाजी की थी। इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के बयान के अनुसार, जल्द ही मार्श के स्थान पर नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया जाएगा। आस्ट्रेलिया टीम के फीजियोथेरेपिस्ट डेविड बेकले ने कहा, "अधिकतर समय मार्श अपनी कंधे की चोट के साथ खेलते रहे हैं, जिसे हम भी अब तक संभालते आए हैं। दुर्भाग्यवश अब यह चोट अधिक गंभीर हो गई है, जिसके साथ उनका खेल पाना संभव नहीं है। बेकले ने कहा, इस चोट के इलाज के लिए विशेषज्ञों से विमर्श के लिए मार्श आस्ट्रेलिया लौटेंगे।
मार्श कंधे की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन पुणे में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारी के तहत वह मुंबई में अभ्यास मैच के लिए समय पर ठीक हो गए थे। आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के कोच डेरेन लेहमैन ने कहा, वह जब यहां आए, तो ठीक लग रहे थे। उनकी स्थिति अब अधिक खराब हो गई है। डेरेन ने कहा, मैं मार्श की फिटनेस को लेकर आश्वस्त था। उन्होंने पुणे टेस्ट मैच में टीम के लिए दूसरी पारी में 31 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया की टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर उस्मान ख्वाजा और दो स्पिन गेंदबाद ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन एगर शामिल हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच 16 मार्च से रांची में खेला जाएगा।